17 अगस्त 22 को हिन्दी विभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विध्यार्थियों के लिए Inter House हिन्दी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के चार चरण थे। पहला चरण प्रश्नोत्तर, दूसरा चरण visual, तीसरा चरण वेकल्पिक प्रश्न तथा चोंथा चरण rapid fire.
प्रतिभागियों के अतिरिक्त श्रोताओं ने भी उत्साह दिखाया। श्रोताओं मे बेठे विध्यार्थी तथा शिक्षकगण से भी प्रश्न पूछे गए तथा पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता मे पहला स्थान HAZRAT UMAR R.A. House (Yellow) ने प्राप्त किया।