इस्टर्न पब्लिक स्कूल में 9,अगस्त 2023 को हिन्दी भाषा में सभा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया | यह सभा भोपाल की जानकारी पर आधारित थी, जिसे बहुत ही रोचक अंदाज़ से प्रस्तुत किया गया | सभा का प्रारम्भ समाचार के रूप में किया गया जिसमे भोपाल के कई
स्थानों से संवाददाताओं को जोड़ा गया | भोपाल शहर की जानकारी,कई प्रसिद्ध स्थान जैसे –तालाब,प्रसिद्ध महल और दरवाज़े खान -पान,स्वच्छता और गैस-त्रासदी पर आधारित थी | हिन्दी शिक्षिका के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने मंच कला के द्वारा अपनी अभिव्यक्ति और कौशल को प्रस्तुत किया | बच्चों ने भोपाल के अतीत और वर्तमान को प्रस्तुत किया सभा का समापन भोपाल शहर के प्रसिद्ध व्यक्तित्व को फेन्सी ड्रेस के रूप में मंच पर प्रस्तुत करके किया गया |
हिन्दी भाषा में विद्यालय सभा का आयोजन का उद्देश्य राजधानी भोपाल की जानकारी स्रजनात्मक रूप से दर्शकों तक पहुचाना था और हिन्दी भाषा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कराना था |
अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.फराज़ अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देकर छात्र –छात्राओं का मनोबल बड़ाया |