EPS मैं हिंदी दिवस मनाया गया

EPS मैं हिंदी दिवस मनाया गया

18,सितम्बर, 2024 को हिन्दी सभा में कक्षा 6 ठी से10वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया | इसमें हिन्दी के प्राचीन ,मध्य और आधुनिक काल के इतिहास की रचनाओं को कविताओं और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया | विद्यालय में बच्चों ने नाटक और हास्य कविताओं के माध्यम से अपने विचारों और भावों को प्रस्तुत किया हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने एक समूह कविता ‘हिन्दी बीमार है ’ मंच पर प्रस्तुत की | मुहावरों पर आधारित नाटक का आयोजन भी छात्रों ने उमंग और उत्साह के साथ किया | हिन्दी सभा का आयोजन का उद्देश्य भाषा का ज्ञान और समझ को बड़ाना है ,और विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति रुचि बड़ाना है | सभी बच्चों ने उमंग और उत्साहपूर्वक भाग लिया | हिन्दी भारत देश की मातृभाषा है इसके विकास के लिए विद्यालय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति रुचि बनी रहे | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ फराज़ अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देकर बच्चों का मनोबल बडाया | धन्यवाद |
हिन्दी शिक्षिका
इसमत खान
नाज़िया मुजीब

Leave a comment