फल हमारे आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह हमें कई आवश्यक खनिज प्रदान करता है ,जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। हाल ही में हिन्दी विषय के अंतर्गत कक्षा 8वीं(A औरB) ने एक इकाई के अंतर्गत फलों और उनके लाभों के बारे में अध्ययन किया । शिक्षिका के द्वारा विद्यार्थियों को 5 अलग-अलग फलों का चयन करने और उनके लाभों को एक पोस्टर के रूप में लिखने का काम दिया गया था। छात्र,छात्राओं ने मिलकर अपनी कौशलता को चार्ट एवं पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया |
इसके उपरान्त रैली निकालने की गतिविधि का आयोजन किया गया | विद्यालय के सह कर्मचारी (बाजी और गार्ड) को फल बांटने का निर्णय लिया |
सभी विद्यार्थी 11 जुलाई 2023 को विद्यालय में फल लाए और पैकेट में रखकर उमंग और उत्साहपूर्वक स्कूल के सह कर्मचारियों को बांटे | | विद्यार्थियों ने प्रत्येक बाजी को कम से कम एक फल का लाभ समझाया और फल का पैकेट दिया। विद्यार्थियों ने माननीय प्रिंसिपल डॉ. फ़राज़ सर के साथ भी गतिविधि साझा की और उनकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्राप्त की।
इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने एसे लोगों की सहायता करना सीखी जो प्रतिदिन हमारे कक्षा और विद्यालय के कामों को आसान बना देते हैं और परिसर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते है ।
विद्यार्थीगण ने सफलतापूर्वक इस गतिविधि का समापन किया और अद्भुत नैतिक मूल्यों को सीखा।